नगर सैनिक आंदोलन : पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल धरनास्थल पहुंचे, जिला सेनानी रायपुर अटैच
नमस्ते कोरबा :- जिला सेनानी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे नगर सैनिकों से मिलने पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला एवं पुरुष नगर सैनिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और पूरे मामले को गंभीर बताते हुए प्रशासनिक स्तर पर तत्काल चर्चा की।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर एक नगर सैनिक द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया, जिससे नगर सैनिकों में भारी रोष है। इसी घटना के विरोध में नगर सैनिक वरिष्ठ अधिकारी को हटाने, बर्खास्त जवान की बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं।
जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में चर्चा की है। बातचीत के दौरान यह जानकारी दी गई कि बर्खास्त नगर सैनिक की जल्द बहाली की जाएगी, साथ ही कोरबा में पदस्थ वर्तमान अधिकारी को हटाकर महिला अधिकारी की नियुक्ति किए जाने का निर्णय लिया गया है।

इधर आंदोलन के दबाव और मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। कोरबा के जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी अनुज कुमार एक्का को तत्काल प्रभाव से रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश 27 जनवरी को जारी हुआ, जिसके तहत उन्हें 28 जनवरी से रायपुर स्थित नगर सेना माना कैंप के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।अनुज एक्का के रायपुर स्थानांतरण के बाद कोरबा जिले का अतिरिक्त प्रभार जांजगीर-चांपा की जिला सेनानी योग्यता साहू को सौंपा गया है।
Read more :- एसपी के मार्गदर्शन में सड़कों पर उतरे ASP-CSP, मॉडिफाई साइलेंसर वाली 8 बाइक जप्त







