सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने उतरी यातायात पुलिस, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती
नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। प्रतिदिन शाम ढलते ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
यातायात पुलिस के अनुसार, यह अभियान जिले में लगातार सामने आ रही दुर्घटनाओं और लापरवाही से वाहन चलाने की शिकायतों के बाद तेज किया गया है। यातायात शाखा में पदस्थ एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि रोजाना शाम के समय पुलिस टीम शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनात रहती है और ब्रेथ एनालाइज़र के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई, लाइसेंस जब्ती और जरूरत पड़ने पर वाहन जब्ती तक की कार्रवाई की जा रही है।










