करतला रेंज में अनोखा रेस्क्यू, कुएं में गिरे 6 जंगली सूअर सुरक्षित निकाले गए
नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले के करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत चिकनीपाली गांव में गुरुवार सुबह एक अनोखा और रोमांचक दृश्य देखने को मिला, जब छह जंगली सूअर अचानक गांव के पास स्थित एक कुएं में गिर गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी सूअरों को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, बम्हनीन पहाड़ की ओर से भटककर आए छह जंगली सूअर—जिनमें एक मादा, दो नर और तीन बच्चे शामिल थे—सुबह करीब 20 फीट गहरे कुएं में गिर गए। ग्रामीणों ने जब उन्हें कुएं के पानी में तैरते देखा तो तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
घटना की खबर फैलते ही गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने रस्सियों और जाल की मदद से एक-एक कर सभी सूअरों को बाहर निकाला। करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी जंगली सूअर पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें प्राथमिक जांच के बाद नजदीकी जंगल में छोड़ दिया गया है। समय रहते सूचना मिलने और ग्रामीणों के सहयोग से एक बड़ी अनहोनी टल गई।इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भरोसा और सराहना देखने को मिली।
Read more :- बालको की मनमानी पर फूटा जनाक्रोश,जयसिंह अग्रवाल बोले गरीब विरोधी नीति नहीं चलेगी
छत्तीसगढ़ी स्वाद, परंपरा और फैशन का अनोखा संगम कोरबा में,माई G फाउंडेशन का भव्य आयोजन







