बीजाडांड़ में निजी कोयला खदान के खिलाफ उबाल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
नमस्ते कोरबा :- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मंगलवार से पुटीपखना पंचायत के बीजाडांड़ में प्रस्तावित निजी कोयला खदान के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरने में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवा शामिल होकर खदान आवंटन के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि निजी कोयला खदान खुलने से क्षेत्र के जंगल, जलस्रोत, खेती और आदिवासी जीवनशैली पर गंभीर असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना ग्रामसभा की सहमति और जनभावनाओं को नजरअंदाज कर खदान का प्रस्ताव आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
धरना स्थल पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक प्रस्तावित निजी कोयला खदान का आवंटन तत्काल निरस्त नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए सरकार और प्रशासन से जनहित में फैसला लेने की मांग की। धरने के चलते क्षेत्र में माहौल पूरी तरह आंदोलनमय बना हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
Read more :- बालको की मनमानी पर फूटा जनाक्रोश,जयसिंह अग्रवाल बोले गरीब विरोधी नीति नहीं चलेगी
मदनपुर में भीषण सड़क हादसा: पुल से नीचे गिरी कार, आग लगने से दो युवकों की दर्दनाक मौत







