उरगा में सड़क हादसा: जांजगीर-चांपा निवासी महिला की घटनास्थल पर मौत, जांच में जुटी पुलिस
नमस्ते कोरबा :- उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगबुंदिया के बाजार चौक के समीप शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात कार ने साइकिल सवारों को तेज रफ्तार में ठोकर मार दी, जिससे एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ साइकिल पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका जांजगीर-चांपा जिले के कोसमंदा (चांपा) की निवासी बताई जा रही हैं। दोनों साइकिल से रेड क्रॉस की ओर जा रहे थे, तभी बाजार चौक के पास पीछे से आ रही अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं घायल व्यक्ति की पहचान मोहन यादव के रूप में हुई है।
हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर फरार वाहन व चालक की तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच जारी है।
Read more :- *मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर महर्षि वाल्मीकि आश्रम में सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण*
आधी रात को पत्रकार के घर चोरी,दर्री थाना क्षेत्र में चोर बेखौफ, घरों के भीतर से उड़ रहे वाहन पार्ट्स







