आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर
नमस्ते कोरबा :- सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत शहर के व्यस्ततम इलाके टीपी नगर में रविवार सुबह चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर दुकान में घुसपैठ की और करीब 80 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सबसे गंभीर बात यह रही कि चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़कर साथ ले गए, जिससे पुलिस को फुटेज मिलने की संभावना लगभग खत्म हो गई है।
दुकान संचालक दीपक अग्रवाल ने बताया कि वे सुबह करीब 10 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ और शटर आंशिक रूप से खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो काउंटर खुला था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना तत्काल सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी। चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, हालांकि कई कैमरे खराब पाए गए हैं, जिससे जांच में परेशानी आ रही है।
पुलिस ने क्षेत्र के सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को नियमित रूप से अपडेट रखें और उन्हें चालू अवस्था में सुनिश्चित करें, ताकि चोरी जैसी घटनाओं में साक्ष्य जुटाने में मदद मिल सके।
इस घटना के बाद टीपी नगर सहित आसपास के व्यापारिक क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। पुलिस अब तकनीकी साक्ष्यों और अन्य सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
Read more :- कोरबा के SS प्लाजा में भीषण आग, कई दुकानों को जबरदस्त नकसान,5 घंटे से जारी है राहत-बचाव कार्य







