“कोरबा में स्वास्थ्य व्यवस्था की नब्ज टटोलने मेडिकल कॉलेज पहुंचे कलेक्टर दुदावत”
नमस्ते कोरबा :- जिले में पदभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन नवपदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्पष्ट और सख्त संदेश दे दिया, उन्होंने कोरबावासियों की जीवनरेखा माने जाने वाले स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। करीब दो घंटे तक अस्पताल में मौजूद रहकर कलेक्टर ने मरीज, उनके परिजन और वार्डों की व्यवस्थाओं को मरीज बनकर परखा।
अस्पताल पहुंचते ही कलेक्टर ने पंजीयन कक्ष और इमरजेंसी सेवा का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर की सूची तथा शासन की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि हर मरीज को समय पर और समुचित उपचार मिलना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एनआरसी में अव्यवस्था पर नाराजगी, नोटिस के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दुदावत पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) पहुंचे, जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए लगी टीवी बंद मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल चालू करने के निर्देश दिए। बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता जांचने वे स्वयं किचन तक पहुंचे। दाल पतली पाए जाने पर गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए गए। भर्ती बच्चों का वजन कराकर उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार की जानकारी भी ली गई। एनआरसी में अव्यवस्थाओं को लेकर संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
इमरजेंसी से ट्रामा सेंटर तक हर विभाग की सघन जांच
कलेक्टर ने इमरजेंसी सेवा, शिशु वार्ड, महिला-पुरुष वार्ड, बर्न यूनिट, डायलिसिस सेंटर, ऑपरेशन थियेटर, सोनोग्राफी, मनोरोग, गायनिक, नेत्र विभाग, ओपीडी, एसएनसीयू, सेंट्रल किचन, हमर लैब, ट्रामा सेंटर और स्टोर रूम का निरीक्षण किया।
उन्होंने आईसीयू में खराब पड़े उपकरणों को वार्षिक मेंटेनेंस के तहत तत्काल दुरुस्त कराने, बर्न यूनिट एक्सटेंशन शीघ्र पूरा करने और ओपीडी में आभा एप के माध्यम से पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मरीजों से सीधे संवाद, सुविधाओं पर जताया संतोष
कलेक्टर दुदावत ने भर्ती मरीजों से सीधे बातचीत कर इलाज, दवाइयों की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड से उपचार, समय पर नाश्ता-भोजन और भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। सेंट्रल किचन में जाकर भोजन की गुणवत्ता भी जांची। मरीजों ने उपलब्ध सेवाओं पर संतोष जताया।
भविष्य की जरूरतों को लेकर कार्ययोजना के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि मेडिकल कॉलेज में भविष्य के विस्तार, अधोसंरचना विकास और आवश्यक उपकरणों को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना तैयार करें।
उन्होंने छत से पानी रिसाव रोकने, लिफ्ट, सेंट्रल एसी और रैम्प निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने, पार्किंग समस्या के समाधान हेतु स्टीमेट तैयार करने और परिसर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेन्द्र पटेल, जॉइंट डायरेक्टर डॉ. गोपाल सिंह, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. डी.एस. पटेल, सीएमएचओ डॉ. सी.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Read more:- *बालको अस्पताल ने 757 बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो की दवा*
कोरबा के डोंगरीभाठा में 100 साल पुरानी परंपरा, हर शादी से पहले ‘पत्थर के दूल्हा-दुल्हन’ की पूजा
“बुलडोज़र के साये में घर, और आंखों में ‘जयसिंह भैया’ का दौर”,जब पट्टा था ढाल, बुलडोज़र नहीं







