रेलवे के नोटिस के बाद भड़का लोगों का आक्रोश इमली छापर में सड़कों पर उतरे लोग
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर बस्ती में बीते कुछ दिनों से रेलवे प्रबंधन के द्वारा मकान तोड़ने के लिए लगातार नोटिस दिया जा रहा है। गुरुवार की सुबह कुछ रेलवे के कर्मचारी घरों के बाहर निशान लगने लगे और लोगों से कहने वालों की मकान खाली कर दो तोड़ना है, जिसके बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा और वे सभी बड़ी संख्या में इमली छापर चौक पहुंच गए।
जहां पर पहले मुख्य सड़क को चक्का जाम करने की कोशिश किए परंतु स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें आम लोगों के रास्ते में नहीं बैठने की अपील की उनकी समझाइश के बाद सभी ट्रक जाने वाले सड़क पर बैठ गए।
कुछ देर बाद दर्री तहसीलदार भी मौके पर पहुंची उन्होंने लोगों से बात की और आगे रेलवे अधिकारी और प्रशासन के साथ बैठकर मीटिंग कर का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग सड़क से हटे। कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी सहित बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहें।
Read more :- झुंड से बिछड़ा दंतैल बन रहा है मौत क कारण: 48 घंटे में तीन जिंदगियां खत्म







