कोरबा में ‘LIVE चोरी’ का वीडियो वायरल,न कानून का डर,न पुलिस का खौफ डीडीएम रोड पर चोरों का राज
नमस्ते कोरबा :- कोरबा शहर का डीडीएम रोड क्षेत्र इन दिनों चोरों के लिए आसान शिकार बनता जा रहा है। घरों और दुकानों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय रहवासी भय और आक्रोश के माहौल में जीने को मजबूर हैं। ताज़ा मामले में चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है,
यह घटना 14 दिसंबर 2025 की देर रात करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। डीडीएम रोड स्थित मकान में एक शातिर चोर बेखौफ होकर घुसा और पुराने कूलर, बड़ी मोटर व पंखे, एल्युमिनियम के स्कोर पाइप सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गया। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ तौर पर रिकॉर्ड हुई है।
वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि डीडीएम रोड पर यह कोई पहली चोरी नहीं है। इससे पहले भी कई घरों और दुकानों को चोर अपना निशाना बना चुके हैं। मुख्य मार्ग होने के बावजूद लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। डीडीएम रोड के नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में नियमित गश्त, चोरी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
Read more :- मिस्टर इंडिया से लेकर ‘गलत नरेंद्र’ तक भाजपा नियुक्तियों में खुशी, नाराजगी और भ्रम का अनोखा संगम







