Saturday, December 27, 2025

दर्री रोड पर व्यापारी की कार में आगजनी, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Must Read

दर्री रोड पर व्यापारी की कार में आगजनी, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

नमस्ते कोरबा। कोतवाली थाना अंतर्गत दर्री रोड में 16 दिसंबर की रात 9:10 से 9:20 बजे के बीच सनसनीखेज आगजनी की घटना सामने आई है। तीन युवकों ने मिलकर दर्री रोड निवासी एवं विनोद ट्रेडर्स के संचालक आशीष अग्रवाल की कार में आग लगा दी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी नशे की हालत में होने के बावजूद पूरी तरह समझ-बूझकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। घटना के समय तीनों युवक करीब 10 मिनट तक कार के आसपास मंडराते रहे। इस दौरान सड़क पर आम लोगों की आवाजाही भी जारी थी। इसी बीच एक युवक कहीं से पेट्रोल लेकर आया और कार पर छिड़क दिया, जिसके बाद दूसरे युवक ने माचिस से आग लगा दी। आग लगते ही तीनों मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक मोतीलाल पटेल ने बताया कि आरोपियों की पहचान हमाल चंदन, मोटू और तिल्ली के रूप में हुई है। इनमें से चंदन फरार है, जबकि मोटू और तिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपी हमाली का काम करते हैं।

पुलिस ने यह भी बताया कि इससे पहले भी चंदन द्वारा दर्री रोड निवासी हेमंत अग्रवाल की कार में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। आरोपियों की इस तरह की आदतन बदमाशीपूर्ण हरकतों से क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में दहशत का माहौल है। खास बात यह है कि आरोपी इन्हीं व्यापारियों के यहां काम कर जीवन-यापन करते हैं और बाद में उन्हीं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी चंदन की तलाश में जुटी हुई है और मामले में आगे की जांच जारी है।

Read more :- Korba breaking :10 मिनट तक घूमते रहे बदमाश, फिर व्यापारी की कार को पेट्रोल डालकर जला डाला

“नगर निगम सभापति की अनूठी पहल, बच्चों के बीच बैठकर पढ़ाया पाठ”

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा नमस्ते कोरबा :- जिले में धान खरीदी...

More Articles Like This

- Advertisement -