Saturday, December 27, 2025

कार की चपेट में आया युवक,चोट आई,बाइक क्षतिग्रस्त, सहायता का झांसा देकर चालक फरार

Must Read

कार की चपेट में आया युवक,चोट आई,बाइक क्षतिग्रस्त, सहायता का झांसा देकर चालक फरार

नमस्ते कोरबा। नशा की हालत में कार चला कर युवक को चोटिल करने और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर देने वाले चालक की बातों पर भरोसा कर लेना महंगा साबित हो रहा है। अब वह राहत पाने के लिए न सिर्फ चक्कर काट रहा है बल्कि कार का मालिक और चालक पुलिस को भी छका रहे हैं।

गाड़ी बनवाने और इलाज का खर्च देने का वादा कर अब यह लोग सामने ही नहीं आ रहे हैं। पीड़ित को दोहरी मार तब पड़ी जब मुलाहिजा करने के लिए डॉक्टर को 3000 रुपये नगद देना पड़ा। अंततः काफी इंतजार के बाद अब पीड़ित ने कार चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दिया है क्योंकि वह इलाज तो दूर बाइक की मरम्मत भी नहीं करा रहा है।

डॉक्टर को 3 हजार देकर मुलाहिजा कराया, दर्ज कराया एफआईआर

यह घटना 11 दिसम्बर 2025 की रात करीब 9 बजे सीएसईबी पुलिस सहायता केन्द्र के अंतर्गत तुलसी एजेंसी टीवीएस शोरूम के पास हुई थी। विपरीत साइड से आ रही मारुति बोलेनो कार क्रमांक CG 12 BN 8634 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक क्रमांक CG 12 BQ 1172 पर सवार पवन चौहान को ठोकर मार दिया। पवन की बाइक पूरी डैमेज हो गई और दोनों पैर में चोट आई। पवन ने बताया कि हादसे के वक्त बलेनो ड्राइवर ने फुल ड्रिंक किया हुआ था।

उस दिन डीके हॉस्पिटल से एक्स-रे और चेकअप कराया गया। कार ड्राइवर ने बाइक मरम्मत का पूरा खर्चा उठाने का वादा किया इसलिए घायल पवन ने कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की।

इधर, कार मालिक अथवा चालक ने कोई राहत प्रदान नहीं की और न ही बाइक का मरम्मत कराया। 4 दिन से पुलिस चौकी में राहत की आस लिए पीड़ित पवन जाता रहा किन्तु कोई राहत नहीं मिलने पर एफआईआर कराने का मन बनाया। इसके लिए उसे चोट का मुलाहिजा कराना था, जिसके लिए पुलिस कर्मी कल 15 दिसम्बर को डीके हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। यहां पीड़ित से डॉक्टर ने 3 हजार रुपए लेकर मुलाहिजा पर्ची बनाया। इसके बाद आज पीड़ित के द्वारा कार चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया गया है।

Read more :- दीपका पुलिस ने 335 टन कोयला जब्त किया 6 ट्रेलर वाहन जब्त,5 आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा नमस्ते कोरबा :- जिले में धान खरीदी...

More Articles Like This

- Advertisement -