Sunday, December 14, 2025

कोरबा में तंत्र-मंत्र बना मौत का जाल, 3 की गला घोंटकर हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार,पूरे मामले में पुलिस ने क्या कहा देखिए

Must Read

कोरबा में तंत्र-मंत्र बना मौत का जाल, 3 की गला घोंटकर हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार,पूरे मामले में पुलिस ने क्या कहा देखिए

नमस्ते कोरबा :- थाना उरगा क्षेत्र में सामने आए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तंत्र-मंत्र के नाम पर रकम दोगुनी करने के लालच में तीन निर्दोष लोगों की नायलॉन रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई। इस जघन्य अपराध में पुलिस ने तांत्रिक सहित कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का एवं विमल पाठक के मार्गदर्शन में गठित विशेष जांच टीम ने मामले की परत-दर-परत जांच कर पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया।

11 दिसंबर 2025 को ग्राम कुदरी स्थित एक फार्म हाउस में तीन लोगों की संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी तांत्रिक आशीष दास ने 5 लाख रुपये को तंत्र-मंत्र से 2 करोड़ 50 लाख रुपये बनाने का झांसा देकर नितेश रात्रे, असरफ मेमन और सुरेश साहू को फार्म हाउस बुलाया।

10 दिसंबर की रात तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया के बहाने एक-एक कर तीनों को कमरे में बुलाया गया, जहां बाहर खड़े सह-आरोपियों ने नायलॉन रस्सी खींचकर तीनों का गला घोंट दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण नायलॉन रस्सी से गला घोंटना (Asphyxia due to ligature strangulation) तथा प्रकृति हत्या पाई गई।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नायलॉन रस्सी, तंत्र-मंत्र सामग्री, मोबाइल फोन, वाहन और 5 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की आगे भी विस्तृत विवेचना जारी है।

Read more :- कोरबा में प्रकृति का चमत्कार: अर्जुन के पेड़ से फूटता जल, एक सदी से चार गांवों की प्यास बुझा रहा है

कोरबा में स्क्रैप कारोबारी समेत तीन की संदिग्ध मौत से हड़कंप, जहर की आशंका… कई एंगल पर जांच में जुटी पुलिस

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,260SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में प्रकृति का चमत्कार: अर्जुन के पेड़ से फूटता जल, एक सदी से चार गांवों की प्यास बुझा रहा है

कोरबा में प्रकृति का चमत्कार: अर्जुन के पेड़ से फूटता जल, एक सदी से चार गांवों की प्यास बुझा...

More Articles Like This

- Advertisement -