नीलकंठ कंपनी में रोजगार को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का विरोध, कई कार्यकर्ता हिरासत में
नमस्ते कोरबा : स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार देने की मांग को लेकर आज सुबह नीलकंठ कंपनी कुसमुंडा के सामने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) के कार्यकर्ता बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे। जैसे ही प्रदर्शन की शुरुआत हुई, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और बसों में भरकर कुसमुंडा थाने ले जाया गया।
आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने पहले स्थानीय युवाओं को नौकरी देने का आश्वासन तो दिया, लेकिन न तो पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की और न ही सूचीबद्ध स्थानीय ड्राइवरों को नियुक्त किया गया। इसके उलट बाहरी राज्यों से लगातार ड्राइवरों को बुलाकर काम कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय युवाओं में गहरा असंतोष है।
संगठन ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण आंदोलन के बावजूद पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि रोजगार को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कलेक्टर, एसडीएम, पुलिस अधीक्षक, एसईसीएल प्रबंधन और नीलकंठ कंपनी को लिखित रूप में भेजते हुए कहा कि स्थानीय युवाओं के धैर्य की अब परीक्षा न ली जाए।
युवाओं का कहना है कि अब रोजगार को लेकर निर्णायक लड़ाई की जरूरत है और स्थानीय लोगों के हक को अनदेखा नहीं किया जा सकता।
Read more :- केंद्रीय विद्यालय कोरबा -3 कुसमुंडा ने मनाया वार्षिक खेल दिवस







