रायपुर में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल का सरेंडर
रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर थाना पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उनके सरेंडर की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक मौके पर जुट गए, जिससे थाना परिसर और आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। हालात नियंत्रित रखने पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, अमित बघेल के खिलाफ पिछले कुछ समय से विभिन्न मामलों में कानूनी कार्रवाई जारी थी। आपत्तिजनक बयानबाजी से जुड़े एक मामले में वे करीब दो महीने से फरार चल रहे थे। शुक्रवार को उनकी मां के निधन के बाद परिस्थितियां बदलीं और वे रविवार को स्वयं पुलिस के सामने पेश हो गए। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। माना जा रहा है कि वे अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेल आवेदन कर सकते हैं। उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पथरी ले जाया गया है जहां अंतिम संस्कार होगा।
गौरतलब है कि 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अमित बघेल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए कड़ी टिप्पणी की थी। अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा था कि वे अपनी जुबान पर लगाम रखें और जहां-जहां FIR दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करें। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी और कानून अपना काम करेगा।
सरेंडर के दौरान पुलिस स्टेशन के बाहर जुटे समर्थकों ने नारेबाजी कर अपना समर्थन जताया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।







