कोरबा से अयोध्या के लिए श्रद्धालुओं की रवाना हुई बस, महापौर ने दिखाई हरी झंडी
नमस्ते कोरबा। नगर के श्रद्धालुओं के लिए बुधवार का दिन विशेष रहा। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के तहत कोरबा से अयोध्या धाम के लिए श्रद्धालुओं की बस को महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राम भक्तों से भरी यह बस श्री राम लला के दर्शन हेतु कोरबा से उत्साह और आस्था के माहौल में निकली।
राज्य सरकार की तीर्थ यात्रा योजना के तहत हर महीने मिल रहा सौभाग्य
महापौर ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना प्रदेश के हजारों बुजुर्गों व श्रद्धालुओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि हर महीने जिले से चयनित श्रद्धालुओं को अलग-अलग प्रमुख धामों और तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जा रही है, जिससे आमजन को अत्यधिक लाभ मिल रहा है।
यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों के लिए भोजन, आवागमन और चिकित्सा सहित आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। बस रवाना होते ही रामधुन और उत्साह से पूरा परिसर गूंज उठा, श्रद्धालुओं ने भी सरकार व प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस धार्मिक यात्रा के माध्यम से जिले के सैकड़ों श्रद्धालु श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या और रामलला के भव्य दरबार के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं।







