राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा, तान नदी पुल पर पिकअप ट्रेलर से भिड़ी, घंटों जाम
नमस्ते कोरबा : राष्ट्रीय राजमार्ग-130 (कोरबा–कटघोरा–अंबिकापुर मार्ग) पर गुरसिया स्थित तान नदी पुल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओवरटेक करने के प्रयास में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन सामने चल रहे ट्रेलर से जोरदार टकरा गई, जिससे पिकअप पुल पर ही फंस गई और आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।
भोर से ही व्यस्त रहने वाले इस मार्ग पर घटना के बाद दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगने से यात्री और राहगीर परेशान होते रहे। खासतौर पर कार्यालय आने-जाने वालों व स्कूल बसों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और यातायात बहाल करने की कवायद शुरू की। बताया गया कि पिकअप वाहन में चावल भरा हुआ था, जो टक्कर के बाद सड़क पर बिखर गया। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। प्रशासन ने जेसीबी और क्रेन की मदद से वाहनों को हटाने का कार्य तेज कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, मार्ग को जल्द ही पूरी तरह सुचारू कर दिया जाएगा।
Read more :- कोरबा में कांग्रेसजनों ने बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष मनाया संविधान दिवस
नए चार श्रम कानूनों के खिलाफ गेवरा में विशाल धरना प्रदर्शन







