कटघोरा में बाबा श्याम की महिमा का अद्भुत आलोक: भव्य निशान यात्रा ने पूरे नगर को किया भक्तिमय
नमस्ते कोरबा : कटघोरा नगर बाबा श्याम की अलौकिक महिमा और भक्ति के रंगों में सराबोर दिखा। मां महागौरी मंदिर से प्रारंभ हुई भव्य निशान यात्रा ने पूरे नगर में उत्साह, भक्ति और उल्लास का अद्भुत वातावरण बना दिया। सुबह से ही मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। “जय श्री श्याम” के गगनभेदी नारों से नगर की गलियों में ऊर्जा की लहर दौड़ गई।
सैकड़ों फूलों, रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक सजावट से सुसज्जित बाबा श्याम का रथ जब मंदिर से बाहर निकला, तो श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन पाने उमड़ पड़ी। बाबा श्याम स्वयं विराजमान रथ के आगे भक्तजन नतमस्तक होकर जयकारे लगाते चलते रहे। शानदार डीजे साउंड सिस्टम पर गूंजते भक्ति गीतों और श्याम भजनों ने माहौल को और अधिक ऊर्जावान बना दिया।
यात्रा के दौरान युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी झूमते, नाचते और भक्ति रस में डूबे दिखे। पूरे नगर में पुष्पवर्षा, रंगीन रोशनियों और डीजे की धुन पर थिरकते भक्तों ने वातावरण को श्याम रंग में रंग दिया। जब रथ अग्रसेन भवन की ओर बढ़ा, तो एक भव्य आतिशबाजी ने रात के आकाश को दैदीप्यमान कर दिया। रंगों की चमक और रोशनी की बरसात से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं बाबा श्याम भक्तों का आशीर्वाद देने उतर आए हों।
करीब 1100 श्याम प्रेमियों ने बाबा को निशान अर्पित किया, जो इस वर्ष का सबसे बड़ा अर्पण माना गया। यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा भंडारा, जलपान और पुष्पवर्षा की व्यवस्था की गई। भक्तों का सेवा भाव देखते ही बनता था।
अंत में रथ अग्रसेन भवन पहुंचकर यात्रा का विधिवत समापन हुआ। कटघोरा नगर ने इस वर्ष बाबा श्याम की महिमा का ऐसा अनुपम दृश्य देखा, जो श्रद्धा और सामूहिक उत्साह का अद्भुत उदाहरण बन गया।
Read more :- कोरबा के तुलसी नगर में वरिष्ठ स्वयंसेवक पर हमले से सनसनी, आरोपी की तलाश तेज
कोरबा में रेत माफिया की दबंगई चरम पर, प्रशासनिक चुप्पी से बढ़ा हौसला







