हसदेव नदी में नहाने गए 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत
नमस्ते कोरबा। हसदेव नदी में नहाने गए 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब पुरानी बस्ती क्षेत्र निवासी बालक अपने दो दोस्तों के साथ स्नान करने गया था।
जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे हसदेव नदी में नहा रहे थे, तभी 13 वर्षीय बालक नहाते-नहाते अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बताया जा रहा है कि पानी की गहराई का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण यह हादसा हुआ।
साथ में मौजूद बच्चे ने जब अपने मित्र को डूबते देखा तो घबराकर आसपास मौजूद लोगों को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों तथा ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
कुछ देर की मशक्कत के बाद बालक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read more :- *बिजली दर मे वृद्धि के विरोध में आप का धरना प्रदर्शन*







