*बालकोनगर के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त*
नमस्ते कोरबा : जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए बालकोनगर क्षेत्र के मिनीमाता चौक के समीप अतिक्रमण को हटाया। मौके पर बालकोनगर थाना की पुलिस मौजूद थी। पिछले कुछ दिनों में मिनीमाता चौक के समीप और नेहरू नगर में नए अवैध निर्माण किये गये थे।
अवैध निर्माण के जरिए जमीन को कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाकर अवैध निर्माण को रोकने का कड़ा संदेश दिया है।
अराजक तत्वों के बहकावे में आकर व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए मिनीमाता चौक, सिविक सेंटर के समीप और नेहरू नगर के पास बालको के स्वामित्व/आधिपत्य की जमीन घेरने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। पूर्व में कई बार नोटिस जारी कर लोगों को हटाया भी गया है।
आगामी समय में भी प्रशासन किसी भी तरह के अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है। जिला प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपील की है ताकि आगे भी किसी तरह के अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके, अन्यथा कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।







