फिर हुआ हमला : घायल युवक पर दो दिन में दूसरी बार हमला
नमस्ते कोरबा : पंडित रविशंकर नगर और शिवाजी नगर के मध्य स्थित राठौर स्ट्रीट मोहल्ले में दो दिन पूर्व घर देखने के बहाने पहुंचे अज्ञात लोगों ने एक युवक पर हमला कर लूटपाट की थी। घायल युवक को उस समय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी,
लेकिन घटना के 48 घंटे से भी कम समय के बाद आज उस युवक पर दूसरी बार हमला किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक मंदिर जाने अपने घर से निकला था, तभी मंदिर के समीप कुछ युवकों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और कॉलोनी के एक सुनसान स्थान पर ले जाकर बेहरमी से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
किसी तरह घायल युवक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी जानकारी दी। परिजनों ने तत्काल उसे पुनः जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्वयं निगरानी संभालते हुए आला अधिकारियों को घटना की पूरी तहकीकात करने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि घायल युवक वरिष्ठ भाजपा नेत्री का पुत्र है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित युवक की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
Read more :- Korba breaking : कोरबा के शिवाजी नगर वार्ड में दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक पर हमला
कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट हफ्तों से बंद,शिकायतों के बाद भी नहीं हुई मरम्मत,हालिया लूटपाट से दहशत