Wednesday, January 21, 2026

शरद पूर्णिमा पर हुआ दिव्य औषधि वितरण सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित

Must Read

शरद पूर्णिमा पर हुआ दिव्य औषधि वितरण सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित

नमस्ते कोरबा। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका कोरबा में “स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत अभियान” के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत निशुल्क आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी, पंचकर्म, षटकर्म, योग एवं ग्रह चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद, आरोग्य भारती एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

शिविर में सैकड़ों श्वसन संबंधी रोगों से पीड़ित मरीजों को चित्रकूट की प्रसिद्ध दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही श्वास (कफज) रोगों के लिए लाभकारी “श्वास मित्र काढ़ा” भी परोसा गया। इस दौरान कोरबा सहित बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, कवर्धा, अंबिकापुर, कोरिया, रायपुर, दुर्ग एवं जशपुर जिलों से आए मरीजों ने औषधि प्राप्त कर परामर्श का लाभ उठाया।

कार्यक्रम में श्री शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिवकुमार शर्मा, नाड़ीवैद्या डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा एवं नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा ने रोगियों को निशुल्क औषधि वितरण के साथ सेवन विधि, पथ्य-अपथ्य और संयम नियमों की जानकारी दी।

डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि वंशानुगत एवं प्रदूषण जन्य कारणों से श्वास एवं दमा के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं। विभिन्न उपचार पद्धतियों के बावजूद रोगियों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में ऐसे रोगों का निरापद और स्थायी समाधान मौजूद है। उन्होंने बताया कि चित्रकूट के महात्मा जी द्वारा वर्षों के अनुसंधान के बाद निर्मित यह दिव्य औषधि शरद पूर्णिमा में विधिपूर्वक सेवन करने पर शत-प्रतिशत लाभ देती है।

डॉ. शर्मा ने कहा “यह भ्रांति गलत है कि दमा दम के साथ जाता है। संयम, नियम और अनुपान का सही पालन करने पर दमा का जड़ से उपचार संभव है।”

शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने अपने अनुभव साझा किए और औषधि प्राप्त कर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की।

कार्यक्रम में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड़, संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, पंचकर्म थेरेपिस्ट राजकुमार पटेल, पिंकी बरेठ, सुरभि कुंभकार सहित नेत्रनंदन साहू, कमल धारीया, अरुण मानिकपुरी, अश्वनी बुनकर, मनीष कौशिक, तोरेंद्र सिंह, महेंद्र साहू, देवबली कुंभकार, कमला कुंभकार, राजेश प्रजापति, राकेश इस्पात, सिद्धराम शाहनी, सिमरन जायसवाल, बिंदु सिंह, वीरेंद्र सोनी एवं बबलु सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।

Read more :- एप्रोच रोड के अभाव में करोड़ों का पुल बेकार, नाला पार करने की मजबूरी,जवाली नाला पर बना पुल अब भी उपयोगहीन, लोगों में नाराजगी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,420SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

विकास या विस्थापन? भिलाईखुर्द में सरकार की नीति पर सवाल,एसईसीएल की मनमानी पर जयसिंह अग्रवाल का हस्तक्षेप

विकास या विस्थापन? भिलाईखुर्द में सरकार की नीति पर सवाल,एसईसीएल की मनमानी पर जयसिंह अग्रवाल का हस्तक्षेप नमस्ते कोरबा :-...

More Articles Like This

- Advertisement -