एनयूएसआई के प्रदेश महासचिव विशाल राजपूत ने दी विजयादशमी की हार्दिक बधाई
नमस्ते कोरबा।भारतीय राष्ट्रीय विद्यार्थी संगठन (एन यू एस आई) के प्रदेश महासचिव विशाल सिंह राजपूत ने विजया दशमी के पावन अवसर पर प्रदेश व जिले के सभी नागरिकों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि विजया दशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जो हमें जीवन में सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
प्रदेश व जिला वासियों से अपील की है कि वे इस त्योहार को उत्साह के साथ मनाएं और इसके मूल संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि सच्चाई और न्याय की राह पर चलकर हर बाधा को पार किया जा सकता है। एन यू एस आई युवाओं को प्रेरित करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमेशा तत्पर है। विजया दशमी के अवसर पर उन्होंने युवाओं से सामाजिक एकता और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का आह्वान किया। श्री राजपूत ने भगवान श्री राम-लक्ष्मण- जानकी-हनुमान जी से सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है,








