Tuesday, October 14, 2025

नवरात्रि की महाअष्टमी पर दुर्गा पंडालों और मंदिरों में गूंजे जयकारे,जय माता दी के उद्घोष और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा

Must Read

नवरात्रि की महाअष्टमी पर दुर्गा पंडालों और मंदिरों में गूंजे जयकारे,जय माता दी के उद्घोष और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा

नमस्ते कोरबा :- शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चरम पर है। मंगलवार को नवरात्रि के आठवें दिन महाअष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब मां महागौरी के दरबार में उमड़ पड़ा। सुबह से ही मंदिरों और दुर्गा पंडालों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। ‘जय माता दी’ के उद्घोष और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा।

सुबह साढ़े छह बजे से ही शहर के प्रमुख दुर्गा मंदिरों और पंडालों में दर्शनार्थियों की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई थी। मां सर्वमंगला मंदिर परिसर में तो अलसुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। यहां मां के दर्शन करने के लिए लंबी लाइनें लगी रहीं और श्रद्धालु माता रानी के चरणों में आस्था का दीप जलाते नजर आए। इसी तरह शहर के अन्य मंदिरों एवं पंडालों में भी भव्य आराधना का आयोजन किया गया,

नवरात्र पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन व पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की। मंदिर परिसरों और प्रमुख पंडालों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

महाअष्टमी पर कोरबा का हर इलाका मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर नजर आया। पंडित रविशंकर शुक्ला नगर, SECL,पुराना बस स्टैंड, रानी रोड, इंदिरा विकास समिति, महाराणा प्रताप नगर, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर फेज-1 व फेज-2, शिवाजी नगर का डांडिया मैदान सभी जगह देर रात तक भक्तों की भारी भीड़ रही। जगह-जगह भक्तिमय सांस्कृतिक आयोजन हुए और गरबा-डांडिया की धुनों पर श्रद्धालु झूम उठे।

नवरात्रि के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य एवं कल्याण की कामना की। अष्टमी के उपलक्ष्य पर कन्या पूजन और हवन का भी आयोजन किया गया।

नवरात्र का पर्व शहर में भक्ति और उल्लास का अनोखा संगम प्रस्तुत कर रहा है। हर गली-मोहल्ले में सजे पंडालों की भव्यता और मां दुर्गा की आराधना से कोरबा नवरात्रि के रंग में डूबा हुआ नजर आ रहा है।

Read more :- महाष्टमी पर भक्तिभाव से हुई महागौरी की पूजा, मां सर्वमंगला मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नवरात्रि पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद

अर्धनिर्मित मल्टिप्लेक्स के पास पिकअप में लोड कर ले गए बिजली का खम्भा,वीडियो वायरल

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान*

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान* नमस्ते कोरबा : वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -