Tuesday, October 14, 2025

बिजली बिलों की बढ़ोतरी पर युवा कांग्रेस का हल्लाबोल, बिजली बिल जलाकर जताया विरोध

Must Read

बिजली बिलों की बढ़ोतरी पर युवा कांग्रेस का हल्लाबोल, बिजली बिल जलाकर जताया विरोध

नमस्ते कोरबा :- जिले सहित राज्य में बिजली बिलों में हुई अचानक बढ़ोतरी ने आम उपभोक्ताओं के माथे पर चिंता की नई लकीरें खींच दी हैं। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और बिजली कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर सरकार पर “जनविरोधी नीतियां” अपनाने का आरोप लगाया।

महंगाई-बेरोजगारी के बीच जनता पर नया बोझ

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। “बिजली चोर गद्दी छोड़”, “जनविरोधी सरकार मुर्दाबाद” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। पार्टी नेताओं ने कहा कि पहले ही महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं, ऐसे में बिजली बिलों की बढ़ोतरी ने जनता की कमर तोड़ दी है।

कांग्रेस बोली “उद्योगपतियों को फायदा, आम जनता परेशान”

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है। उनका कहना था कि गरीब और मध्यम वर्ग का बजट पहले ही चरमराया हुआ है, अब बिजली बिलों की मार ने घरों की रसोई तक प्रभावित कर दी है।

युवा कांग्रेस के नेताओं ने जनता से अपील की कि वे इस फैसले के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करें। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सड़क से विधानसभा तक उग्र आंदोलन करेगी और जरूरत पड़ने पर इसे पूरे प्रदेश में जनांदोलन का रूप दिया जाएगा।

प्रदर्शन स्थल पर माहौल बेहद आक्रोशपूर्ण रहा। कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए थे, जिन पर बिजली बिल बढ़ोतरी का विरोध दर्ज था। पुलिस बल भी एहतियातन मौके पर मौजूद रहा और सुरक्षा व्यवस्था संभाले रहा। कांग्रेस नेताओं ने दोहराया कि उनका आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन अगर सरकार ने आम जनता की आवाज़ को अनसुना किया तो इसे बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा।

यह विरोध-प्रदर्शन आम जनता के गुस्से की झलक माना जा रहा है, और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा प्रदेश की राजनीति को भी गर्मा सकता है।

Read more :- 55 वर्षों से परंपरा को संजोए बालकोनगर दुर्गा पूजा उत्सव,देखिए आकर्षक पंडाल का मनमोहक वीडियो

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान*

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान* नमस्ते कोरबा : वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -