*भाजपा कुदमुरा मंडल में लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर.*
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 17सितंबर से 02अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जा रहा है, जिसके तहत् आज 25सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कुदमुरा मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा के ग्राम पंचायत रजगामार में एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के अंतर्गत निःशुल्क रक्तग्रुप परीक्षण, निःशुल्क बल्डप्रेशर एवं शुगर जांच, निःशुल्क नेत्र जाँच का भी आयोजन किया गया था। शिविर के आयोजन का लाभ क्षेत्र की जनता एवं ग्रामीणों को मिला। भारी संख्या में युवाओं ने उत्साह से बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में क्षेत्र के गणमान्य समाज सेवियों द्वारा भारत माता एवं प. दीनदयाल जी की तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना किया गया एवं आमजनों को प्रसाद स्वरूप मिठाइयां बांट कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस ख़ास अवसर पर मुख्य रूप से समाज प्रमुख श्री जगदीश प्रसाद डडसेना जी, ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका राठिया , अजय कंवर , भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजलाल राठिया , किशन साव जी संजय वैष्णव , शिक्षा प्रकोष्ठ के सह संयोजक कन्हैया राठौर सुमित वर्मा , कौशल चौरसिया , दयाराम कवर , गांधी लाल कश्यप , मनोज साव , मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र डडसेना , संतोष साहू , टीकमचंद स्वर्णकार , गोरेलाल यादव जी, विष्णु राठौर जी, चेतन वर्मा जी, राहुल कुमार केवट, नवधा चौहान, भुनेश्वरी, संजय कश्यप, संजय पटेल, प्रकाश साहू, राजकुमार कर्श, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्यरूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा कुदमुरा मंडल के अध्यक्ष धनंजय चौहान जी के द्वारा किया गया।
Read more :- Korba breaking : तिलकेजा में उपद्रवियों का तांडव, इक्को वाहन व दो बाइक को आग के हवाले
कटघोरा के कसनिया में 10 हजार की सुपारी पर गोलीकांड,शूटर समेत तीन धरे गए, देशी कट्टा और बाइक जब्त