कटघोरा के कसनिया में 10 हजार की सुपारी पर गोलीकांड,शूटर समेत तीन धरे गए, देशी कट्टा और बाइक जब्त
नमस्ते कोरबा : कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसनिया में बुधवार देर रात हुए फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश निवासी शूटर दुर्गेश पांडेय सहित तीन आरोपियों हर्ष सिंह और आशीष जांगड़े को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें कटघोरा उपजेल भेज दिया गया है। इस प्रकरण का मुख्य आरोपी शक्ति सिंह अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
फायरिंग की घटना 24 सितम्बर की रात सिकंदर मेमन के घर पर हुई थी। आरोपी दुर्गेश पांडेय ने पूछताछ में कबूल किया कि पहले तौसीफ मेमन के पैर में गोली मारने की योजना थी, लेकिन बाद में उसके घर पर फायरिंग की गई। इसके लिए उसे 10 हजार रुपये की सुपारी मिली थी। घटना के बाद वह बस से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से दबोच लिया गया।
पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक (क्रमांक CG 12-M 3082) और मौके से बरामद कारतूस व खोखा जप्त किया है। वहीं, आरोपी की निशानदेही पर गुरुवार को कसनिया स्कूल के पास झाड़ियों से देशी कट्टा भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मामला पुराने रंजिश और चर्चित प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में जांच जारी है। मुख्य आरोपी शक्ति सिंह की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा। इस घटना के बाद तौसीफ मेमन और उसका परिवार डरा-सहमा है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है।
Read more :- कोरबा ब्रेकिंग : कोरबा के कटघोरा क्षेत्र के कसनियां में देर रात गोली चलने से क्षेत्र में दहशत,एक संदिग्ध हिरासत में