कोरबा में मशाल जुलूस से गूंजा ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ सचिन पायलट समेत दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
नमस्ते कोरबा :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस के तत्वाधान में मंगलवार देर रात वोटर अधिकार यात्रा एवं वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत् सुभाष चौक निहारिका से स्व.बिसाहू दास महंत स्मृति उद्यान तक विशाल मशाल जूलूस निकाला गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट, सहप्रभारी जरिता लैतफ्लांग, नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत, पूर्व उप मुख्य मंत्री टी एस सिंहदेव, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री डॉ.शिव डहरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक देवेन्द्र यादव, विधायक फूलसिंह राठिया, विधायक चातुरीनंद, विधायक विद्यामती सिदार, पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, पूर्व विधायक विनय जायसवाल, गुरूदयाल बंजारे, पुरूषोत्तम कंवर, गुरूमुख सिंह होरा, मोहित केरकेट्टा, प्रदेश युवा कांग्रेस पदाधिकारी अमित पठानिया, आकाश शर्मा, मोनिका मंडरे सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के अन्य पदाधिकारियों ने मशाल लेकर नारेबाजी करते हुए मशाल यात्रा में शामिल हुए ।
इस दौरान इन नेताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. भीमराव अंबडेकर, स्व.मीनी माता एवं स्व. बिसाहू दास महंत के प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर एवं पुष्पांजलि अर्पित उन्हें नमन किया साथ – साथ कांग्रेस के पदाधिकारी हस्ताक्षर अभियान चलाते रहे । जुलूस यात्रा का समापन स्व.बिसाहू दास महंत उद्यान में सभा को संबोधित कर किया गया ।
स्वर्गीय बिसाहूदास महंत उद्यान में सचिन पायलट ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी संस्थाओं को अपने कब्जे में ले लिया है। सीबीआइ व ईडी का दुरुपयोग किसी से छुपी नहीं है। चुनाव में हार जीत होती रहती है, लेकिन वोट चोरी बर्दाश्त नहीं होगी। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जड़ को कमजोर किया जा रहा है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह अभियान सिर्फ कांग्रेस पार्टी का नहीं है। भारतीय लोकतंत्र की पूरी दुनिया लोहा मानती थी, हमारे लोकतंत्र की जड़ें काफी मजबूत है।
मुझे बड़ा दुख है चुनाव आयोग लोकतंत्र की जड़ों को तार-तार कर रहा है। उन्हें निष्पक्षता तथा पारदर्शिता दिखानी चाहिए। पायलट ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में हुए चुनाव में गड़बड़ी के पूरे प्रमाण दिए हैं। जिंदा लोगों को मृत दिखाया गया, एक मकान में 200 से 250 मतदाता दिखाए गए।
पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा ‘वोट चोर गद्दी छोड‘़ देशव्यापी जन जागरण अभियान बहुत छानबीन के बाद राहुल गांधी ने यह कदम उठाया है । चुनाव आयोग का जिस पैमाने पर दुरूपयोग हो रहा उसे लोगो के सामने लाया जा रहा। चुनाव आयोग दलगत राजनीतिक लाभ पहुंचाने की दृष्टि से निर्णय ले रहा है। महाराष्ट्र चुनाव में भी घोटाला किया गया। एक घर में छह-छह हजार मतदाता दर्ज कर दिया गया ।
जितनी आबादी नहीं उससे ज्यादा मतदाता भी पाए गए। जितने मतदाता पांच साल में नहीं जुड़े उससे ज्यादा पांच माह में जोड़े गए। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जितना वोट मिलते हैं उतना ही विधानसभा में भी मिलते हैं, लेकिन बीजेपी का वोट शेयर उतना बढ़ जाता है जितना नए मतदाता जोड़े गए होते हैं।
यह स्पष्ट है कि जितने नाम अप्रत्याशित रूप से जोड़े गए उनका पूरा लाभ भाजपा को ही मिला। कर्नाटक में भी कांग्रेस ने सर्वे कराया वहीं 09 सीटें कांग्रेस की आई जबकि 16 से 17 सीटें आनी थी। यहां एक लोकसभा के जांच पड़ताल में पता चला कि छह में कांग्रेस जीती एक विधानसभा में कांग्रेस पीछे रह जाती है। यहां एक लाख पचास हजार से अधिक मतदाताओं के नाम गलत ढंग से जोड़े गए थे।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि आपने डीजल चोर, कोयला चोर, कबाड़ चोर तो सुना होगा पर वोट चोर शायद ही सुना होगा। राहुल गांधी ने पूरी जांच पड़ताल कर देश में हो रही सबसे बड़ी चोरी का उजागर किया है।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान की गई गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है वह लोकतंत्र की रक्षा के लिए बेहद आवश्यक है । ना केवल महाराष्ट्र, कर्नाटक बल्कि छत्तीसगढ़ के वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया में व्यापक धांधली की गई है ।
चार पूर्व कलेक्टरों का नाम कोरबा विधानसभा के वोटर लिस्ट में है, जबकि कई साल पहले उनका तबादला हो चुका है । हमने यह मामला सामने लाया इसके बाद भी अब तक स्थानीय निर्वाचन विभाग ने सूची दुरूस्त नहीं की है । यहीं नहीं जिले के अन्य विधानसभा में भी वोटर लिस्ट में गलत ढंग से नाम जोड़े गए हैं ।
Read more :- प्रकृति की गोद में खिलखिलाया केंदई जलप्रपात,बारिश ने बढ़ाई खूबसूरती, देखें खूबसूरत वीडियो