हसदेव नदी किनारे पुल के नीचे मिला नवजात कन्या शिशु का शव
नमस्ते कोरबा। सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फोकटपारा मोहल्ले से लगे हसदेव नदी किनारे पुल के नीचे शुक्रवार सुबह एक नवजात कन्या शिशु का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक सुबह खेल रहे बच्चों ने किनारे पर एक प्लास्टिक की गठरी देखी। शक होने पर जब उसे खोला गया तो भीतर चादर में लिपटा हुआ शिशु मिला। बताया जा रहा है कि यह शिशु संभवत: 9 माह का भी पूरा विकसित नहीं था। उसकी नाल में कटर मशीन फंसी हुई थी, जिससे साफ संकेत मिलता है कि प्रसव जल्दबाजी और असामान्य परिस्थितियों में कराया गया होगा।
मौके पर ए.पी. डायग्नोस्टिक सेंटर कटघोरा का थैला भी बरामद हुआ है। इससे संदेह गहराता जा रहा है कि कहीं यह मामला गर्भ में कन्या शिशु की पहचान कर भ्रूण हत्या से जुड़ा तो नहीं है? या फिर यह किसी अवैध संबंध की परिणिति को छिपाने की कोशिश है?
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल फोकटपारा व इंदिरा नगर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
Read more :- कटघोरा में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस की विशेष कार्रवाई