Tuesday, November 11, 2025

कोरबा के जश्न रिसोर्ट में राष्ट्रीय स्तरीय 39 वां श्री नारायणी भजनोत्सव एवं संगीतमय महामंगल पाठ का आयोजन 27 एवं 28 दिसंबर को

Must Read

कोरबा के जश्न रिसोर्ट में राष्ट्रीय स्तरीय 39 वां श्री नारायणी भजनोत्सव एवं संगीतमय महामंगल पाठ का आयोजन 27 एवं 28 दिसंबर को

नमस्ते कोरबा:- श्री नारायणी नमो नमो कोरबा के तत्वावधान में 27 एवं 28 दिसंबर में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय 39 वां श्री नारायणी भजनोत्सव एवं संगीतमय महामंगल पाठ का आयोजन जश्न रिसोर्ट राताखार बाइपास रोड कोरबा में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें 27 दिसंबर को शोभा यात्रा का आयोजन विभिन्न प्रकार की झांकीयो के साथ मनमोहक नृत्य मंडली के बाजे गाजे साथ नगर से निकल कर जश्न रिसोर्ट जायेगी तत्पश्चात दोपहर से कार्यक्रम स्थल पर कुंवर श्री तेजस राणा जी के सानिध्य में प्रियंका गुप्ता, अपर्णा अग्रवाल, मनोज शर्मा के साथ संगीत मय भजनोत्सव की प्रस्तुति दी जायेगी एवं 28 दिसंबर को संगीत मय महामंगल पाठ का आयोजन सौरभ एवं केशव मधुकर कलकत्ता जी द्वारा प्रतिपादित कराया जावेगा महामंगल पाठ के दौरान अखंड ज्योति, चुनरी उत्सव,सवामणी अर्पण, छप्पन भोग ,बारह महीने का त्योहार का प्रतीक एवं श्री राणी सती दादी जी के विभिन्न चरित्रों की प्रस्तुति किया जाना सुनिश्चित किया गया है

इस तारतम्य में उक्त आयोजित कार्यक्रम के विस्तृत रूपरेखा के विचारार्थ एवं आयोजन स्थल के अवलोकनार्थ हेतु विवेक रूईया ट्रस्टी श्री राणी सती मंदिर झूनझूनू, अशोक जालान संस्थापक श्री नारायण नमो नमो,अरविन्द बबुना कलकत्ता, उदय जालान कलकत्ता, संदीप अग्रवाल भाटापारा, राजेन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल सभा कोरबा, शम्भू पालीवाल नैला, मनीष गोयल भाटापारा,सचीन अग्रवाल अकलतरा, संतोष बंसल बाराद्वार, श्री संजय बुधिया बिलासपुर के द्वारा श्री नारायण नमो नमो कोरबा के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में विचार विमर्श उपरांत कार्यक्रम की अंतरिम रूपरेखा तैयार कर श्री राणी सती दादी जी के विग्रह पर पुष्पांजली अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम के अधिकारीक पोस्टर का विमोचन किया गया,

Read more :- भाजयुमो नेता बद्री बोले,झूठे मुकदमे से छवि धूमिल करने की साजिश,कांग्रेस शासनकाल के वीडियो पर गढ़ा गया अपराध, अपनी सरकार में हाशिये पर भाजयुमो नेता

सड़कों के गड्ढों से जान- माल का बढ़ता नुकसान,गड्ढों में सड़क तलाश रही है कोरबा की जनता

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कटघोरा में बाबा श्याम की महिमा का अद्भुत आलोक: भव्य निशान यात्रा ने पूरे नगर को किया भक्तिमय

कटघोरा में बाबा श्याम की महिमा का अद्भुत आलोक: भव्य निशान यात्रा ने पूरे नगर को किया भक्तिमय नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -