Tuesday, November 11, 2025

सड़कों के गड्ढों से जान- माल का बढ़ता नुकसान,गड्ढों में सड़क तलाश रही है कोरबा की जनता

Must Read

सड़कों के गड्ढों से जान- माल का बढ़ता नुकसान,गड्ढों में सड़क तलाश रही है कोरबा की जनता

नमस्ते कोरबा : शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले की जनता और पड़ोसी जिलों में भी जनता इन दिनों सड़क की बदहाल समस्याओं से बेहद जूझ रही है। यह कोई पहली बार नहीं हुआ बल्कि महीनों और वर्षों से ऐसा होता आ रहा है और सड़कों पर गड्ढे सुरसा के मुंह की तरह फैलते ही जा रहे हैं। कुछ जगह पर तो हालात ऐसे हैं मानो लगता है कि इसमें गए तो सीधा रसातल में समा जाएंगे।

गड्ढों को देख मन में भय ऐसा भी उत्पन्न होता है कि भगवान ना करें कोई अचानक इन गड्ढों की वजह से हादसे का शिकार होकर भगवान को प्यारा ना हो जाए।इन सभी सूरतों में रोज सड़कों पर गड्ढों से बचते-बचाते मेड की तरह छूटे हुए रास्तों अथवा सड़कों के किनारे से बच-बचाकर निकलते लोग हर बार उन जिम्मेदारों को जरूर कोसते हैं जिनकी वजह से यह हालात बने हुए हैं।

बरसात का मौसम सड़क व अन्य निर्माण संबंधी कार्यों के लिए सरकारी तौर पर बाधित रहता है। वर्षा ऋतु को छोड़कर अन्य ऋतुओं के लिए टेंडर जारी होते हैं, काम भी चल पड़ता है लेकिन यह निर्भर करता है ठेकेदार द्वारा दिए जाने वाले चढ़ावा और संबंधित जनप्रतिनिधि से लेकर निरीक्षणकर्ता अधिकारियों, इंजीनियरों की मेहरबानी पर कि उस सड़क/निर्माण की दशा-दिशा और गति कैसी होगी। फिर, गुणवत्ता तो जैसा दाम वैसा काम की तर्ज पर निर्भर करने लगा है।

पिछली सरकार के कार्यकाल में भी हिचकोले खाती जनता को बड़ी उम्मीद थी कि सत्ता परिवर्तन होने के बाद कुछ राहत मिलेगी लेकिन राहत तो दूर मुसीबत दिनों दिन बढ़ती जा रही है। हालात ऐसे हैं कि अब गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है। इन गड्ढों में समाकर जहां वाहनों के पुर्जे-पुर्जे हिल रहे हैं तो इंसानी जिस्म अपना अंजर -पंजर ढीला कराने पर मजबूर है। मानसिक तनाव के साथ-साथ शरीर को झटका देकर इन रास्तों से गुजरना आम जनता की मजबूरी बन चुकी है। घर से निकलने के बाद सही सलामत घर तक वापस लौट आने की कामना करते हुए वह अपना सफर पूरा करता है।

जनता तरह-तरह के टैक्स का भुगतान विभिन्न अवसरों पर करती है किंतु उसके एवज में उसे जिस तरह से सुचारू और सुगम सुविधा प्राप्त होनी चाहिए, वह मुहैया नहीं हो पा रही है। शहर और जिले का आंखों देखा हाल दोनों ही प्रमुख व अन्य दलों से छुपा नहीं है, बल्कि दलों के लोग भी इससे दो-चार होते ही हैं। उनकी नजरों के सामने ही गड्ढों का दायरा और संख्या बढ़ते चले गए/ बढ़ते ही जा रहे हैं और न जाने कब तक बढ़ेंगे…? कभी कभार निर्देश पर कुछ ठेकेदार ऐसी दरियादिली दिखाकर गड्ढों पर कभी डामर तो कभी गिट्टी तो कभी सीमेंट का लेप ऐसा लगाते हैं कि जख्म भरने की बजाय और बढ़ जाता है। कोरबा शहर के भीतर भी यही हालत है आंतरिक सड़कों और बाहर की स्थिति और भी बदतर है।

ऐसा नहीं है कि इस बरसात में ही समस्या हुई हो, समस्या बरसात के पहले ठंड में भी थी, गर्मी में भी थी लेकिन उपाय नहीं किए गए। बड़ा ही चिंताजनक है कि कुछ ऐसी भी सड़कें हैं जिसमें ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं। निर्माण के बाद रखरखाव का एक निश्चित समय होता है और उससे पहले ही टूट-फूट होने लग जाए तो उस ठेकेदार की पूरी जिम्मेदारी बनती है लेकिन मजाल है कि एक-दो को छोड़ किसी ठेकेदार पर ठीकरा फूटा हो, कार्रवाई हुई हो क्योंकि सब तो अपने हैं फिर जनता के लिए अच्छी सड़क अभी दूर के सपने हैं।

गैरजिम्मेदार लोग तो इस बात का शुक्र मनाएं कि यहां की जनता अब बेहद सहनशील हो गई है। अपने नेताओं,चुने हुए जनप्रतिनिधियों की तरफ कातर निगाहों से उम्मीद भरी नजर फेरती है कि वो सब ठीक करा देंगे। भाग दौड़ भरी जिंदगी में अब समस्याओं को दूर कराने के लिए आवाज उठाने का चलन विलुप्त हो चला है इसलिए मनमानियों को बल मिला है। अधिकारी अपने शीर्ष के निर्देशों से बंधे हैं,शीर्ष भी सरकार की हवा के रुख को भांपकर चलते हैं,और जनता दोनों पाट में पिस रही है।

जिले में सड़क के समस्या पर महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के 10 सालों में शहर में कोई कार्य नहीं हुए अब हमारी सरकार बनने के बाद लगातार नए कार्यों का टेंडर और भूमि पूजन हो रहा है समय रहते सभी कार्य संपन्न होंगे

वहीं इस मसले पर नगर निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर का कहना है कि लोगों की शिकायत सड़क के लिए मिल रही है, जिन पर महापौर,नगर निगम आयुक्त के साथ बैठक कर जल्द से जल्द लोगों की इस समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है,

Read more :- एसईसीएल कुसमुंडा जीएम ऑफिस गेट पर तालाबंदी, महिलाओं ने संभाला मोर्चा

ओवरलोड ट्रकों से उड़ती राखड़,सांसों पर संकट और खेतों पर कहर

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कटघोरा में बाबा श्याम की महिमा का अद्भुत आलोक: भव्य निशान यात्रा ने पूरे नगर को किया भक्तिमय

कटघोरा में बाबा श्याम की महिमा का अद्भुत आलोक: भव्य निशान यात्रा ने पूरे नगर को किया भक्तिमय नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -