Sunday, December 28, 2025

जिला कांग्रेस कमेटी ने शिक्षक दिवस पर किया डॉ. राधाकृष्णन का स्मरण

Must Read

जिला कांग्रेस कमेटी ने शिक्षक दिवस पर किया डॉ. राधाकृष्णन का स्मरण

नमस्ते कोरबा। देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर द्वारा टीपी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने जीवन का बड़ा हिस्सा शिक्षा और अध्यापन को समर्पित किया। उन्होंने आदर्श शिक्षक की मिसाल पेश करते हुए असंख्य विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान किया। राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उन्होंने राष्ट्र को श्रेष्ठ नेतृत्व दिया।

पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का बहुआयामी व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय उनके योगदान की सर्वोच्च मान्यता है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा कि भारत में गुरु-शिष्य परंपरा सबसे ऊंचा दर्जा रखती है। शिक्षक दिवस इस परंपरा का प्रतीक है और आज भी शिक्षक समाज में समान रूप से सम्मानित हैं।

नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कहा कि गुरुकुल की परंपरा समय के साथ विद्यालयों में बदल गई है, लेकिन गुरुओं का महत्व आज भी वही है। गुरु जीवन की सफलता की नींव रखते हैं और उनके ऋण से कोई मुक्त नहीं हो सकता।

कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन हृदय में करुणा और संवेदना से परिपूर्ण थे, ठीक वैसे ही जैसे भगवान बुद्ध।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, डॉ. रामगोपाल यादव, मनक राम साहू, शशि अग्रवाल, सुनीता तिग्गा, संतोष यादव, रवि खुंटे, गणेश दास महंत, जवाहर निर्मलकर, अजीत बर्मन, अनिल सिंह, विक्रम दास, गोपाल यादव, सुशील नेताम सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला।

Read more :- शिक्षक की संवेदनशीलता बनी संजीवनी,सड़क पर तड़पते परिवार को मिली नई जिंदगी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम नमस्ते कोरबा :- उर्जा नगरी कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -