Korba breaking :बांगो बांध में जलस्तर बढ़ने पर सुबह खोले गए दो और गेट
नमस्ते कोरबा : लगातार हो रही बारिश और कैचमेंट एरिया से आ रहे पानी के बढ़ते प्रवाह के कारण बांध का जलस्तर बढ़कर 358.11 मीटर पर स्थिर हो गया है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए प्रबंधन द्वारा शुक्रवार तड़के सुबह 5 बजे अतिरिक्त गेट खोले गए।
जानकारी के अनुसार गेट क्रमांक-03 और 09 को नए सिरे से खोला गया है। वहीं, गेट क्रमांक-05 एवं 06 को 1.50-1.50 मीटर, गेट क्रमांक-04 और 08 को 1.00-1.00 मीटर तथा गेट क्रमांक-03 और 09 को 0.50-0.50 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है। इन सभी गेटों से मिलाकर कुल 34,988 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
इसके अतिरिक्त हाइड्रेल पॉवर प्लांट से 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार कुल 43,988 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में प्रवाहित किया जा रहा है।जल संसाधन विभाग ने नदी किनारे बसे ग्रामीणों और नगरवासियों से अपील की है कि वे एहतियात बरतें और सुरक्षा की दृष्टि से नदी के नजदीक जाने से बचें।
Read more:- मिनीमाता बांगो बांध की चार गेट खले गए, 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया







