तेज बारिश से पंडित रविशंकर शुक्ला नगर सड़के हुई जलमग्न,सड़क पर आधे घंटे तक फंसी रही स्कूल बस
नमस्ते कोरबा :- लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है। गुरुवार सुबह पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में सड़क पर भरे पानी के बीच एक निजी स्कूल की बस फंस गई। सुबह के समय बच्चों को स्कूल ले जाते वक्त यह घटना हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रातभर से हो रही तेज बारिश के चलते सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया था। पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि बस बीच रास्ते में रुक गई। इस दौरान बस में मौजूद बच्चों की सांसें अटक गईं। करीब आधे घंटे तक बस वहीं फंसी रही। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक ने बस को बाहर निकाला। राहत की बात रही कि इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई और बच्चे सुरक्षित स्कूल पहुंचाए गए।
इलाके के लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में यहां यही स्थिति बनती है। थोड़ी सी तेज बारिश होते ही सड़क पर पानी भर जाता है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर निगम से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की जा रही है।
Read more :- मिनीमाता बांगो बांध की चार गेट खले गए, 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया
कोरबा ब्रेकिंग:- कोरबा में भूस्खलन,सतरेंगा,लेमरू मार्ग बाधित, गढ़,लेमरू का संपर्क टूटा







