कोरबा ब्रेकिंग:- कोरबा में भूस्खलन,सतरेंगा,लेमरू मार्ग बाधित, गढ़,लेमरू का संपर्क टूटा
नमस्ते कोरबा। जिले में बुधवार रात से हो रही तेज बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। सतरेंगा–लेमरू मार्ग पर अचानक भूस्खलन से पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर मुख्य मार्ग पर आ गिरा। देखते ही देखते सड़क पर मलबे का विशाल ढेर लग गया और दोनों ओर से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
इस घटना से गढ़–लेमरू मुख्य मार्ग का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मलबा इतना भारी है कि छोटे वाहनों से निकलना संभव ही नहीं है। फिलहाल लोग पैदल ही रास्ता पार करने को मजबूर हैं।
Read more :- कोरबा ब्रेकिंग : लगातार बारिश से लक्ष्मण नाला उफान पर,इमलीछापर-कुसमुंडा बायपास मार्ग बाधित







