शासकीय आयुर्वेद औषधालय में फन फैलाए बैठा था कोबरा,जितेंद्र सारथी ने किया सफल रेस्क्यू
नमस्ते कोरबा :- जिले के ग्राम गोढ़ी स्थित शासकीय आयुर्वेद औषधालय में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक कोबरा सांप अस्पताल परिसर में घुस आया और बीचोंबीच फन फैलाकर बैठ गया। उस वक्त अस्पताल में इलाज के लिए कुछ मरीज मौजूद थे।
स्थिति को देखते हुए आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा घृतलहरें ने तत्काल वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी। सारथी ने टीम के साथ मौके पर पहुँचने तक मरीजों और स्टाफ को सतर्क रहने और सांप से दूरी बनाए रखने की सलाह दी। करीब 15 किलोमीटर दूर से पहुँचकर उन्होंने पूरी सावधानी के साथ कोबरा को सुरक्षित पकड़ा। इसके बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया गया।
सफल रेस्क्यू के बाद अस्पताल स्टाफ और मरीजों ने राहत की सांस ली और जितेंद्र सारथी एवं उनकी टीम का आभार जताया। रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने बताया कि “हम शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी लगातार रेस्क्यू कॉल्स पर पहुँचकर न केवल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं, बल्कि इन बेजुबान जीवों की भी जान बचाते हैं। अधिकतर कॉल्स रात के समय आते हैं। साथ ही हम सर्पदंश से पीड़ित परिवारों की भी मदद करते हैं।
वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम, कोरबा
हेल्पलाइन नंबर – 8817534455, 7999622151
Read more :- Weekend special : सोशल मीडिया का शनिवार लाइक्स और शेयर से आगे की दुनिया
निहारिका स्थित महानदी परिसर में मगरमच्छ में विराजमान हुए भगवान गणेश