Thursday, October 23, 2025

रेशम उत्पादन में छत्तीसगढ़ को पहले पायदान पर लाना हैउपमुख्यमंत्री अरुण साव

Must Read

रेशम उत्पादन में रेशम उत्पादन में छत्तीसगढ़ को पहले पायदान पर लाना है

नमस्ते कोरबा :-  रेशम कृषि मेला सह मेरा रेशम, मेरा अभिमान कार्यक्रम का भव्य आयोजन शनिवार को कोरबा जिले के पाली में हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने रेशम उत्पादन से जुड़े किसानों को चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ वर्तमान में देश में रेशम उत्पादन में दूसरे स्थान पर है। अब लक्ष्य इसे पहले पायदान तक ले जाने का है। किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) से एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि मेरा रेशम, मेरा अभिमान कार्यक्रम केवल किसानों को आधुनिक मशीनों और तकनीकी प्रशिक्षण से जोड़ने का प्रयास नहीं है, बल्कि उनकी आय बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और प्रदेश को आर्थिक प्रगति की राह पर अग्रसर करना इसका मुख्य उद्देश्य है।

उपमुख्यमंत्री ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और किसानों से चर्चा की। उन्होंने रेशम उत्पादन से जुड़ी समस्याओं को चिन्हित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर कई किसानों और हितग्राहियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर, महापौर संजू देवी राजपूत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद रहे।

केंद्रीय रेशम बोर्ड के वैज्ञानिकों ने किसानों को आधुनिक तकनीकों और उत्पादन की नई विधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेशम उत्पादन से जुड़कर बड़ी संख्या में आदिवासी और ग्रामीण परिवार आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

Read more :- Weekend special : सोशल मीडिया का शनिवार लाइक्स और शेयर से आगे की दुनिया

निहारिका स्थित महानदी परिसर में मगरमच्छ में विराजमान हुए भगवान गणेश

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,150SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सतनाम समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियां के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

सतनाम समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियां के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पूर्व...

More Articles Like This

- Advertisement -