कटघोरा में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन,111 फुट ऊँचे पंडाल ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान,देखें वीडियो में पंडाल
नमस्ते कोरबा/कटघोरा। पूरे प्रदेश में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बार कोरबा जिले के कटघोरा शहर में गणेशोत्सव की छटा निराली है। यहां गणेश समिति द्वारा बनाए गए भव्य पंडाल ने न केवल शहरवासियों बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया है।
इस वर्ष पंडाल का थीम केरल के तिरुअनन्तपुरम स्थित प्रसिद्ध भगवान विष्णु के पद्मनाभस्वामी मंदिर पर आधारित है। 111 फुट ऊँचे पंडाल का भव्य निर्माण कलकत्ता से आए कुशल कारीगरों द्वारा युद्धस्तर पर किया गया है। पंडाल की खूबसूरती देखने वालों को दक्षिण भारत की वास्तुकला का अद्भुत अनुभव करा रही है।
मुख्य आकर्षण “कटघोरा का राजा” की 21 फुट ऊँची विशाल और आकर्षक प्रतिमा है, जिसे राजनांदगांव जिले के ग्राम थनौद स्थित प्रसिद्ध राधे आर्ट गैलरी में तैयार किया गया है। प्रतिमा की भव्यता और कलात्मकता श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है।
आयोजन समिति ने बताया कि इस बार विशेष रूप से गंगा आरती की थीम पर रोजाना आरती की जाएगी। इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होकर धार्मिक अनुभूति का लाभ ले रहे हैं। प्रतिदिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
समिति पदाधिकारियों का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल भव्य पंडाल और प्रतिमा तैयार करना नहीं है, बल्कि समाज में भक्ति, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना भी इसका मुख्य लक्ष्य है। कटघोरा का यह आयोजन इस वर्ष छत्तीसगढ़ में गणेशोत्सव का प्रमुख आकर्षण बन चुका है।
Read more :- भव्य डोम में सजेगा बाबा श्याम का अलौकिक दरबार,30 अगस्त को आयोजित 11वें श्री श्याम अखाड़ा की तैयारियां जोरों पर