करतला और सजा पाली से शुरू हुई 1300 किलोमीटर की पदयात्रा,दो श्रद्धालु पैदल निकल पड़े खाटू श्याम बाबा के दरबा
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले के करतला (रामपुर) निवासी दिलेश्वर पटेल और रायगढ़ जिले के सजा पाली के मूल निवासी गेंदराम पटेल ने अपनी अटूट आस्था और अडिग संकल्प के साथ खाटू श्याम बाबा के पावन दरबार की ओर 1300 से 1400 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का शुभारंभ कर दिया है। दोनों श्रद्धालु 10 अगस्त 2025, रविवार को अपने-अपने गांव से गांववासियों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के बीच रवाना हुए।
दिलेश्वर पटेल इससे पहले भी धार्मिक यात्राओं में अपनी निष्ठा का परिचय दे चुके हैं। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान उन्होंने करतला (रामपुर) से साइकिल यात्रा कर वहां पहुंचकर दर्शन किए थे। इस बार वे अपने साथी गेंदराम पटेल के साथ पैदल यात्रा कर राजस्थान स्थित खाटू धाम पहुंचने का संकल्प लिए हुए हैं।
यह यात्रा आसान नहीं होगी। इन्हें तेज गर्मी, उमस, बारिश, थकान, अनजान रास्तों और सीमित संसाधनों की कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। फिर भी दोनों श्रद्धालु मानते हैं कि जब मन में आस्था और बाबा श्याम का आशीर्वाद हो, तो हर कठिनाई अपने आप छोटी हो जाती है।
दोनों श्रद्धालुओं का लक्ष्य है कि वे खाटू धाम पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन करें और वहां अपने गांव, परिवार और समाज की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। यह यात्रा न केवल शारीरिक सहनशक्ति की परीक्षा है, बल्कि मानसिक धैर्य और विश्वास का भी प्रतीक है,
Read more :- कोरबा में पांच दिवसीय मूल निवासी दिवस का रंगारंग समापन,मांदर की थाप पर झूमे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,उमड़ा जनसैलाब
भारत माँ की रसोई,3283 दिनों से जारी मानवता की मिसाल,छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल,







