गेवरा-कुसमुंडा मार्ग पर फिर दर्दनाक हादसा: कोयला ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार की मौत
नमस्ते कोरबा : जिले में एक बार फिर लापरवाह भारी वाहन चालक की तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली, मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक सड़क हादसा गेवरा-कुसमुंडा टिपर मार्ग पर मंगलवार बाजार के समीप दोपहर लगभग 12:30 बजे हुआ, जब कोयले से भरी तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक CG 04 JC 9564) ने एक बाइक (क्रमांक CG 12 AH 2745) को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर केपीसीएल कंपनी का था और गेवरा से कुसमुंडा की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार में दौड़ रही ट्रेलर ने बाइक को सीधे टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार युवक ट्रेलर के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गेवरा बस्ती के चुनचुनी मोहल्ला निवासी आशीष कुमार कंवर, पिता वीरू कंवर के रूप में की गई है।
हादसे के तुरंत बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुटे और कुसमुंडा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रेलर को जब्त कर लिया। हालांकि, हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि जब तक मृतक के परिवार को मुआवजा नहीं दिया जाता, वे शव को नहीं उठने देंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गेवरा-कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार और लापरवाही लगातार हादसों को जन्म दे रही है। प्रशासन से मांग की गई है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक प्रबंधन को मजबूत किया जाए और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
Read more :- “प्रकृति का पाठ LIVE: हाथियों के कुनबे ने रुकवाया ट्रैफिक,दिखाया परिवार का असली रूप”