Thursday, August 7, 2025

कोरबा निगम में टेंडर घोटाले का आरोप लगाया नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू और विपक्ष के पार्षदों ने, कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा एक ही काम के दो प्रस्ताव,नियमों की अनदेखी

Must Read

कोरबा निगम में टेंडर घोटाले का आरोप लगाया नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू और विपक्ष के पार्षदों ने, कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा एक ही काम के दो प्रस्ताव,नियमों की अनदेखी

नमस्ते कोरबा : नगर निगम कोरबा की टेंडर प्रक्रिया पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। वार्ड क्रमांक 14 में सीसी रोड और तालाब निर्माण कार्य को लेकर टेंडर प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ी का आरोप नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू एवं विपक्ष के पार्षदों ने लगाया गया है। कृपाराम साहू और पार्षदों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि सुनियोजित आर्थिक अनियमितता बताया है।

शिकायत के अनुसार, निगम मद से 88 लाख रुपये का ई-टेंडर (नोटिस क्रमांक 168445, दिनांक 06.06.2025) जारी किया गया था। इस टेंडर में कुल 18 ठेकेदारों ने हिस्सा लिया, मगर इनमें से 16 को नियमों को ताक पर रखकर अपात्र घोषित कर दिया गया। आरोप है कि इससे प्रतिस्पर्धा को जानबूझकर सीमित कर मनचाहे ठेकेदार को लाभ पहुंचाया गया।

मामले में हैरानी तब और बढ़ी जब मामले की शिकायत को लेकर नेता प्रतिपक्ष,विपक्ष के पार्षदों ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में खुलासा किया कि उसी कार्य के लिए ठीक तीन दिन पहले, दिनांक 03.06.2025 को पत्र क्रमांक 3796 के माध्यम से समान लागत का एक और प्रस्ताव एमआईसी से पास कराकर अधोसंरचना मद में शासन को भेजा गया। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने भी इस पर मुहर लगाते हुए दिनांक 14.07.2025 को स्वीकृति प्रदान कर दी।

यानी एक ही कार्य के लिए दो अलग-अलग मदों से प्रस्ताव बनाकर शासन को गुमराह करने की कोशिश की गई। नेताप्रतिपक्ष और सभी पार्षद ने इस पूरी प्रक्रिया को ‘घोटाले की ओर पहला कदम’ करार दिया है।

अब मामले ने तूल पकड़ लिया है। कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और शासन को संभावित आर्थिक नुकसान से बचाया जाए।

Read more :- कोरबा में टायर फाड़ चोर ने मचाया आतंक,कार समेत पकड़ा गया,जिस गाड़ी को चुरा नहीं पाया,उसके टायर चीर डाले

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,880SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,युवाओं में दिखा उत्साह

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,युवाओं में दिखा उत्साह नमस्ते कोरबा : एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के...

More Articles Like This

- Advertisement -