कोरबा जिला जेल से चार कैदी फरार,पुलिस ने आरोपियों के फोटो जारी किये
नमस्ते कोरबा :- जिला जेल कोरबा से दोपहर लगभग 3 से 4 बजे के मध्य चार विचाराधीन बंदी जेल परिसर के भीतर स्थित गौशाला की दीवार फांदकर फरार हो गए।
फरार बंदियों की पहचान इस प्रकार है:
राजा कंवर, पिता टीकाराम कंवर, उम्र – 22 वर्ष, निवासी – भुलसीडीह, चौकी रजगामार, थाना बालकोनगर, जिला कोरबा, दशरथ सिदार, पिता प्रताप सिंह सिदार, उम्र – 19 वर्ष, निवासी – पोड़ीबहार नीचे मोहल्ला, थाना बालकोनगर, सर्ना सिंकू, पिता शंकर सिंकू, उम्र – 26 वर्ष, निवासी लालघाट मुंडा मोहल्ला, थाना बालकोनगर, चन्द्रशेखर राठिया, पिता सूरज प्रसाद राठिया, उम्र – 20 वर्ष, निवासी कमतरा, थाना घड़घोरा, जिला रायगढ़।
जेल प्रशासन के अनुसार, चारों बंदियों ने गौशाला की पिछली दीवार के रास्ते से जेल से भागने की योजना बनाई और उसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जेल विभाग एवं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना सिविल लाइन रामपुर में प्रकरण क्रमांक 466/2025, धारा 262 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस की अपील तुरंत दें सूचना
कोरबा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि फरार बंदियों के संबंध में किसी को कोई जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल नीचे दिए गए नंबरों पर सूचित करें: कंट्रोल रूम कोरबा – 9479193399, थाना सिविल लाइन प्रभारी – 9479280226 / 7693913611 सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी,
Read more :- Korba breaking : कोरबा जिला जेल की चारदीवारी को फांद कर दिनदहाड़े चार कैदी फरार