“शराब पीकर बने फर्ज़ी अफसर, ट्रैक्टर चालकों से वसूली की कोशिश…लेकिन फंस गए मोबाइल कैमरे में!”
नमस्ते कोरबा :- बांगो थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिस बनकर ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ शिकायत के साथ प्रस्तुत किए गए एक वीडियो साक्ष्य के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए युवक अंबिकापुर के निवासी बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक क्रेटा वाहन से शराब के नशे में पोड़ी उपरोड़ा पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताकर वहां मौजूद ट्रैक्टर चालकों को रोका। उन्होंने चालकों से वाहन दस्तावेज और ड्राइवर का लाइसेंस मांगा। इसके बाद चालकों को फर्जी चालान दिखाते हुए ट्रैक्टर जब्त करने की धमकी दी गई और 25 हजार रुपये की मांग की गई।
पीड़ित ट्रैक्टर चालक जीतेंद्र साहू और मालिक लोकेश साहू ने बताया कि काफी देर तक बहस के बाद युवकों ने मामला 1,000 रुपये में ‘निपटाने’ की बात कही। इसके बाद चालक ने 600 रुपये ऑनलाइन और 400 रुपये नगद देकर जान छुड़ाई।
घटना के दौरान चालक ने पूरे प्रकरण का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन चुका है।
पैसे लेने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन वीडियो के आधार पर उनकी पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
स्थानीय नागरिकों ने इस तरह की घटनाओं पर कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी असामाजिक तत्व ऐसी हरकत करने का साहस न कर सके।
Read more :- “कोरबा में रात होते ही स्ट्रीट लाइटें ‘साइलेंट मोड’ में,शहर के कई मार्गों में छाया अंधेरा
कोरबा के CSEB चौक पर सड़क के बीचों-बीच खंभा,हर दिन हादसे का डर,जिम्मेदार बेखबर!