कोरबा के CSEB चौक पर सड़क के बीचों-बीच खंभा,हर दिन हादसे का डर,जिम्मेदार बेखबर!
नमस्ते कोरबा : कोरबा के व्यस्ततम चौकों में शुमार CSEB चौक पर इन दिनों एक गंभीर लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। सड़क के बीचों-बीच खड़ा बिजली का खंभा ना सिर्फ ट्रैफिक बाधित कर रहा है, बल्कि हर रोज़ वाहन चालकों के लिए एक खतरनाक चुनौती बन गया है।

सड़क का चौड़ीकरण महीनों पहले कर दिया गया,लेकिन बिजली विभाग की ओर से खंभे को नहीं हटाया गया। नतीजा गाड़ियों को बचकर चलना पड़ता है, यहां से गुजर रहे लोगों ने जिम्मेदारों से पूछा कि सड़क चौड़ी हो गई,तो खंभा क्यों नहीं हटाया गया? बिजली विभाग और नगर निगम के बीच तालमेल क्यों नहीं? क्या हादसे के बाद ही होगी कोई कार्रवाई,सवाल उठता है,आखिर जब सड़क चौड़ी हुई,तो खंभा क्यों नहीं हटाया गया? ये मामला अब सिर्फ ‘बिजली’ का नहीं, ‘ज़िंदगी’ से जुड़ा है।
Read more:- सांप की तरह ज़मीन पर रेंगते दिखे श्रद्धालु, नागपंचमी पर गिधौरी में दिखी भक्ति की अनोखी तस्वीर







