Wednesday, January 21, 2026

सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में उग आई लापरवाही की झाड़ियाँ, बच्चों की सुरक्षा खतरे में,खेल मैदान बना डर का मैदान

Must Read

 सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में उग आई लापरवाही की झाड़ियाँ, बच्चों की सुरक्षा खतरे में,खेल मैदान बना डर का मैदान

नमस्ते कोरबा :- कभी जहाँ बच्चों की खिलखिलाहट गूंजा करती थी, आज वहाँ झाड़ियों की सरसराहट सुनाई देती है। शहर के प्रतिष्ठित सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड की हालत आज अनदेखी की खुली तस्वीर बन गई है। चारों ओर उगी अनियंत्रित झाड़ियाँ न सिर्फ बच्चों के खेलने में बाधा बन रही हैं, बल्कि उनकी जान को भी जोखिम में डाल रही हैं।

सुबह-शाम यहाँ आने वाले छोटे-छोटे बच्चे और युवा खेल प्रेमी अब खतरों के बीच दौड़ने और खेलने को मजबूर हैं। मैदान के किनारों पर उगी मोटी झाड़ियों में जहरीले जीव-जंतुओं के छिपे होने का खतरा बना रहता है। कुछ जगहों पर कांच के टुकड़े और फेंका हुआ कचरा बच्चों की चोट का कारण बन सकते हैं।

अगर किसी दिन कोई बच्चा खेलते वक्त झाड़ियों में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाए या जानवर काट ले, तो जिम्मेदार कौन होगा? प्रशासन? नगर निगम? खेल विभाग?

नगर निगम एक ओर जहां शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के बड़े-बड़े दावे कर रहा है, वहीं सीएसईबी प्रबंधन और निगम प्रशासन इस सार्वजनिक मैदान की उपेक्षा कर रहे हैं। यदि समय रहते मैदान की घास और झाड़ियों की कटाई नहीं की गई और सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए, तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने मांग की है कि नगर निगम और सीएसईबी प्रबंधन तत्काल इस मामले में संज्ञान लें और ग्राउंड की साफ-सफाई तथा बच्चों की सुरक्षा के समुचित उपाय सुनिश्चित करें।

Read more :- WEEKEND SPECIAL : “यह उन दिनों की बात है…” जब कोरबा की स्कूल की घंटी, एक अधूरी मोहब्बत की गवाह बनी

कोरबा के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर में जब चाकू की नोंक पर थी सास-बहू की जान…बहू ने दिखाई बहादुरी,आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,420SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

विकास या विस्थापन? भिलाईखुर्द में सरकार की नीति पर सवाल,एसईसीएल की मनमानी पर जयसिंह अग्रवाल का हस्तक्षेप

विकास या विस्थापन? भिलाईखुर्द में सरकार की नीति पर सवाल,एसईसीएल की मनमानी पर जयसिंह अग्रवाल का हस्तक्षेप नमस्ते कोरबा :-...

More Articles Like This

- Advertisement -