“कोरबा के वनांचल में मौसम ने रच दी सुंदर तस्वीर, लोग बोले – अब आया असली सावन”
नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ का वनांचल क्षेत्र कोरबा इन दिनों घने बादलों की चादर में लिपटा नजर आ रहा है। जैसे ही सावन की दस्तक हुई, वैसे ही कोरबा के जंगलों में बादलों ने अपना बसेरा जमा लिया है। चारों ओर छाए बादल, रिमझिम फुहारें और हरियाली की चादर ने पूरे क्षेत्र को मानसून की सौगात से सराबोर कर दिया है।
जंगलों में उमड़ते-घुमड़ते बादलों का दृश्य किसी प्राकृतिक चित्रकला से कम नहीं लग रहा। पेड़ों की टहनियों पर टपकती बूंदें, पत्तों पर ठहरी नमी और मिट्टी की सोंधी खुशबू माहौल को और भी सुहाना बना रही है। खास बात यह है कि इस बार की बारिश समय पर और संतुलित रूप से हो रही है, जिससे जंगल के साथ-साथ किसान समुदाय के चेहरे पर भी मुस्कान है।
कोरबा के पहाड़ी और वन क्षेत्रों में इन दिनों सुबह-सुबह धुंध और बादलों का ऐसा समागम देखने को मिल रहा है कि मानो प्रकृति स्वयं मानसून का स्वागत कर रही हो। वन्यजीवों की चहचहाहट और बरसती फुहारों के बीच यह दृश्य अद्भुत और आकर्षक बन पड़ा है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी अच्छी बारिश की संभावना है, जिससे जल स्रोतों में वृद्धि होगी और वन्यजीवों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि “जब कोरबा के जंगलों में बादल नाचते हैं, तब बरसात की असली बहार शुरू होती है।”
Read more:- दीपका से कुचेना ईमलीछापर कोरबा को जोड़ने वाली रोड़ बह गई, देखें वीडियो
महावीर अग्रवाल ने आईजी डॉ. संजय शुक्ला व एसपी दिव्यांग पटेल का स्वागत कर जताया आभार