पूजा कमरे में बैठा था नाग,जितेंद्र सारथी ने जांजगीर चांपा जिला के पंतोरा सिंचाई कॉलोनी में रेस्क्यु
नमस्ते कोरबा :- जांजगीर चांपा जिला के पंतोरा सिंचाई कॉलोनी में रात 10 बजे एक व्यक्ति के घर के पूजा कमरे में एक भारतीय नाग घुस गया जिसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम ( नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को दिया गया जिस पर सारथी ने सांप पर नजर रखने की बात कहीं फिर इसकी जानकारी जांजगीर चांपा वन मण्डल के डीएफओ हिमांशु डोंगरे को दिया गया फिर उनके निर्देशानुसार भारतीय नाग को रेस्क्यु किया गया साथ ही सर्प दंश होने पर जिला हस्पताल जाने की बात को लेकर लोगों को बताया गया फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
जितेंद्र सारथी ने बताया हमारी संस्था जिले के साथ आस पास के जिले में भी पहुंच रही हैं, कई बार देखा गया है कि पड़ोसी जिले में रेस्क्यूर नहीं होते तो हम ही वन विभाग को सूचना देकर या स्वयं पहुंच कर लोगों को मदद करते हैं।
वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151
Read more :- कोरबा रेलवे स्टेशन से मोटरसाइकिल पार,चोर सीसीटीवी में कैद