राह चलते महिलाओ के साथ टीका टिपणी काटाछ करने वाले मनचले लड़कों का वीडियो वायरल होने पर पुलिस का सख्त एक्शन
नमस्ते कोरबा :- राह चलते महिलाओ के साथ मोटरसाइकिल सवार दो युवको के द्वारा टीका टिपणी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ था जिस पर कोरबा पुलिस स्वतः संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही वायरल वीडियोज के मोटरसाइकिल नंबर CG12BL1770 के मालिक (चालक) दीपक कुमार खुटे, पिता – शत्रुघ्न लाल खुटे, उम्र – 25 वर्ष, निवासी – सैंडल, थाना – उरगा, जिला – कोरबा व मोटरसाइकिल के सवार साथी सुरेंद्र कुर्रे, पिता – तिहारू राम कुर्रे, उम्र – 20 वर्ष, निवासी – चांपा जगदल्ला, अंबेडकर चौक, थाना – चांपा, जिला – जांजगीर-चांपा
इन दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध शीघ्र ही हिरासत मे लेते हुए प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए प्रतिबंध किया गया व मोटरसाइकिल क्रमांक CG12BL1770 के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 183(1), 184, 146, 196 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल जप्त की नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई एवं मामले को न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
*कोरबा पुलिस आमजन से अपील करती है कि महिलाओ का सम्मान करें, कोरबा शहर के जन जीवन चाल-चलन मे व्यवहारिकता लाते हुए कोरबा शहर का नाम अच्छे कार्यो मे रोशन करें।*
*— कोरबा पुलिस –*
आपकी सेवा में सदैव तत्पर
Read more :- एयर इंडिया प्लेन क्रैश से हाहाकार,अहमदाबाद में बिछीं लाशें,अब तक 133 की मौत