Saturday, December 27, 2025

जींस और टी-शर्ट वाली चोरनी जिसने किया कोरबा में दिनदहाड़े स्कूटी चोरी,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Must Read

जींस और टी-शर्ट वाली चोरनी जिसने किया कोरबा में दिनदहाड़े स्कूटी चोरी,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

नमस्ते कोरबा : कोरबा में दिनदहाड़े स्कूटी चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पावर हाउस रोड, सोनालिया चौक नहर के पास से एक एक्टिवा वाहन चोरी हो गया। इस घटना में एक महिला चोर के शामिल होने का संदेह है, जिसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई है, ताकि चोर को जल्द पकड़ा जा सके। यह घटना शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है।

सीए की पढ़ाई कर रहे संस्कार गुप्ता का घर सोनालिया चौक मुख्य मार्ग पर स्थित है। सुबह कोचिंग से लौटने के बाद उन्होंने अपनी स्कूटी (क्रमांक: CG 12 AS 7826) को घर के बाहर खड़ा किया था। शाम चार बजे जब वे किसी काम से बाहर निकले तो स्कूटी गायब थी।

चोरी का अंदेशा होने पर उन्होंने पास की दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक महिला, जिसने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। पहले रेकी करती दिखी और फिर बड़े शातिराना अंदाज में स्कूटी चुराकर संजय नगर की ओर भाग गई। महिला ने जींस और टी-शर्ट पहन रखी थी।

संस्कार ने तुरंत कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला चोर की तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस शातिराना ढंग से चोरी की गई, उससे लगता है कि यह महिला पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। घटनास्थल शहर का मुख्य मार्ग है, जहां 24 घंटे लोगों का आवागमन रहता है और दिन में पुलिस की मौजूदगी भी होती है। इसके बावजूद दिनदहाड़े हुई इस चोरी ने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

Read more :- कोरबा ब्रेकिंग : पाली से दीपका मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा,जिसने भी देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया और रूह कांप उठी

गुम हुई पोती के मिलने से भर आई दादा की आंखें,अपना घर सेवा आश्रम बन रहा है बिछड़े हुए को अपनों से मिलाने का जरिया

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, टीपी नगर चौक में भाजपा-आरएसएस का पुतला दहन

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, टीपी नगर चौक में भाजपा-आरएसएस का पुतला दहन नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -