छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को कोरबा के दौरे पर रहे
नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को कोरबा के दौरे पर रहे.इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा से लेकर मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग और वर्तमान में संचालित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य संचालक से लेकर कलेक्टर और डीन भी मौजूद रहे.
मंत्री ने स्थानीय स्तर पर अव्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए.वार्डों में पंखा लगाने के साथ ही बिल्डिंग की मरम्मत की बात कही.स्वास्थ्य सुविधाओं के सवाल पर उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि आने वाले वर्षों में प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं.जिससे निश्चित तौर पर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा.
Read more :- पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण,ढोडी का मटमैला पानी पीने के लिए मजबूर