पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण,ढोडी का मटमैला पानी पीने के लिए मजबूर
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले के ग्राम पंचायत पंडरीपानी के आश्रित ग्राम में इन दिनों भीषण गर्मी से पानी की किल्लत ने यहां निवास कर रहे परिवारों को खेत के कच्चे ढोडी का मटमैला पानी पीने के लिए मजबूर कर दिया है। पानी के लिए लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मजबूरन लोग ढोडी का मटमैला पानी पीने को मजबूर है। इसलिए घरों में छोटे बच्चों में जल जनित रोगों का तेजी से फैलाव होने की आशंका बनी हुई है। गांव में हेंड पम्प का सुधार नहीं हो पाने के चलते ग्रामीणों को भीषण गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।
दरअसल कोरबा जिले के अंदरुनी इलाके के कई गांव ऐसे हैं, जहां के ग्रामीण न केवल मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, बल्कि पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। यहां के ग्रामीण बीते कई साल से खेत में बने ढोडी का गंदा पानी पीने को मजबूर है। इससे न केवल बीमार होने की आशंका बनी रहती है। बल्कि लोगों को पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसके बावजूद अभी तक प्रशासन गांव में कोई व्यवस्था नहीं बना सकी है।
ग्रामीणों ने सरपंच सचिव से फरियाद लगाई। बावजूद अभी तक वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं बनाई जा सकी है। लोगों की समस्या हल करने की वजह सरपंच और पंच ने उन्हें केवल आश्वासन दिया है,
इतना ही नहीं क्षेत्र में पीएम आवास योजना,राशन कार्ड, शौचालय, सड़क,और बिजली की समस्या गंभीर रूप से बनी हुई है, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह समस्या जिला मुख्यालय से केवल 10 से 15 किलोमीटर दूर छुरी नगर पंचायत के अधीन आने वाले गांव की है,
Read more :- डीजल टैंक में वेल्डिंग करते समय झुलसे बेल्डर की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग